IIFCL प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (IPL) पूर्णतया भारत सरकार के एक उपक्रम, इंडियन इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कम्पनी लिमिटेड (IIFCL), के स्वामित्व वाली सहयोगी कम्पनी है। अवसंरचनाओं (इंफ्रास्ट्रक्चर) के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने वाली भारत की एक अग्रणी संस्था के रूप में, IIFCL ने IPL को परियोजनाओं के मूल्यांकन, सिंडीकेशन (समूहन), ट्रांजेक्शन एडवाइजरी और अवसंरचना के क्षेत्र में परामर्श देने वाली एक समर्पित सलाहकार संस्था के रूप में संवर्द्धित किया है।
हालिया आईपीएल अपडेट्स
तमिलनाडु इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट का नवीनीकरण आईपीएल के लिए बोर्ड जनादेश
Participate in the Fight against Corruption-Take Integrity Pledge” * * * Observance of Vigilance Awareness Week 2021 – Theme "Independent India@75 ; Self Reliance with Integrity (स्वतंत्र भारत @75 : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता)"
IIFCL प्रोजेक्ट्स लिमिटेड के रूप में नियुक्त किया गया है राज्य के प्रधान बुनियादी ढांचा सलाहकार मणिपुर
आईआईएफसीएल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड को एक के रूप में नियुक्त किया गया है परियोजना प्रबंधन इकाई (पीएमयू) के कार्यान्वयन के लिए विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित "एमएसएमई को बढ़ाना और तेज करना" प्रदर्शन (RAMP)” कार्यक्रम
आईपीएल ने एक राष्ट्रीय की स्थापना के लिए एक डीपीआर प्रस्तुत किया मंत्रालय के लिए कपड़ा और आजीविका कोष कपड़ा, भारत सरकार
स्थापना मेघालय अधिकार प्राप्त समिति और पीपीपी नीति के लिए मेघालय
केरल इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए क्षमता निर्माण कार्यशाला धन जुटाने के लिए निवेश कोष बोर्ड (KIIFB) अपने पहले घरेलू बांड निर्गम के माध्यम से।
आईपीएल ने KfW के लिए आवेदन का समर्थन करने के लिए कार्यक्रम पूरा किया भारतीय एमएसएमई में विकेन्द्रीकृत सौर समाधानों का डेलॉइट के साथ
आईपीएल विकसित करने के लिए सलाहकार सेवाएं प्रदान करता है व्यापक पीपीपी संरचनाएं और प्रासंगिक कानूनी, वाणिज्यिक और वित्तीय मार्गदर्शन दस्तावेज, to निजी भागीदारों के चयन में अधिकारियों की सहायता करना परियोजनाओं के लिए - बंदरगाह, हवाई अड्डे, शहरी परिवहन, राजमार्ग, मल्टी-मोडल ट्रांजिट केंद्र और कई अन्य अवसंरचना उप-क्षेत्र और जारी है समझौते पर हस्ताक्षर होने तक सहायता करें।
आईपीएल लंबी अवधि के फंड जुटाने में मदद कर सकता है विभिन्न ऋणदाता - बैंक/वित्तीय संस्थाएँ। आईपीएल भी कर सकता है मदद विभिन्न लंबी अवधि के निवेशकों से जुड़ें जैसे कि पेंशन फंड, बीमा फंड, सॉवरेन वेल्थ फंड और निजी इक्विटी खिलाड़ी। आईपीएल भी हाथ और अभिनव वित्तपोषण के निर्माण में समर्थन करता है वैकल्पिक निवेश कोष आदि जैसे वाहन।
आईआईएफसीएल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड का सौभाग्य है कि उसका एक समूह है लोगों के असाधारण रूप से प्रतिभाशाली और अनुभवी समूह के रूप में यह निदेशक मंडल है
अध्यक्ष, आईपीएल
(प्रबंध निदेशक - आईआईएफसीएल)
श्री पद्मनाभन राजा जयशंकर के पास विकासोन्मुखी बैंकिंग एवं वित्तीय डोमेन, बुनियादी ढांचा, बंधक (मोर्टगेज) वित्त व पूंजीगत बाजार से जुड़े क्षेत्रों में उच्च स्तरीय प्रबंधन एवं मंडल स्तरीय भूमिकाएं संभालने में 32 से अधिक वर्षों का अपार अनुभव है। वर्तमान पद से पूर्व, वे राष्ट्रीय आवास बैंक (एनएचबी) के कार्यपालक निदेशक थे। उन्होंने आईआईएफसीएल प्रोजेक्ट्स लिमिटेड (आईपीएल) के निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी, आईआईएफसीएल एसेट मैनेजमैंट कंपनी लिमिटेड (आईएएमसीएल) के अध्यक्ष (न्यासी मंडल) एवं आईआईएफसीएल के मुख्य महाप्रबंधक के तौर पर भी कार्य किया है।
निदेशक, आईपीएल
(उप प्रबंध निदेशक - आईआईएफसीएल)
श्री पवन के. कुमार 1990 बैच के आईआरएस
अधिकारी हैं एवं उन्होंने श्री राम कॉलेज ऑफ
कॉमर्स से एम.कॉम की पढ़ाई पूरी की है।
उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के
वाणिज्य विभाग से लेखा व वित्त क्षेत्र में
एम.फिल भी किया है। इसके अतिरिक्त वे भारतीय
लागत एवं कार्य लेखाकार संसथान के फेलो मेंबर
भी हैं। उन्होंने दिल्ली में आयकर विभाग में
सहायक आयकर आयुक्त के तौर पर पद भार ग्रहण
किया।
उन्होंने वर्ष 2002 से वर्ष 2008 तक कॉर्पोरेट
कार्य मंत्रालय में प्रतिनियुक्ति पर निदेशक
के तौर पर काम किया। वे गंभीर धोखाधड़ी जांच
कार्यालय की स्थापना, एमसीए-21 कार्यक्रम के
निष्पादन एवं कॉर्पोरेट अभिशासन हेतु
राष्ट्रीय प्रतिष्ठान की स्थापना में भी
शामिल रहे।
डिप्टी सीईओ, आईपीएल
भारत में अवसंरचना ट्रांजेक्शन परामर्श/निवेश (ऋण, इक्विटी और निधियां), अवसंरचना में सार्वजनिक निजी भागीदारी, प्रबंधन परामर्श और निधियां जुटाने, क्षमता निर्माण करने तथा प्रशिक्षण में कुल 26 वर्षों का अनुभव। व्यापार के प्रमुख/क्षेत्रीय प्रबंधक/ प्रैक्टिस हेड/परियोजना प्रबंधक के रूप में कई तरह के नेतृत्व की भूमिकाओं के जरिए टीमों का नेतृत्व किया जिसमें छोटे से ज्ञान आधारित/परियोजना टीमों से लेकर 50 से अधिक पेशेवर कर्मचारियों वाले - जैसे आईडीएफसी समूह, क्रिसिल, फीडबैक वेंचर्स, आईएलएंडएफएस तथा आदित्य बिड़ला ग्रुप जैसे संगठनों के लिए अनुबंध और रियायतों का प्रबंधन शामिल है।
निर्देशक, आईपीएल
5वीं मंजिल, प्लेट - ए, एनबीसीसी टॉवर, ब्लॉक -2, किदवई नगर (पूर्व), नई दिल्ली - 110023, भारत
contact@iifclprojects.com
आईपीएल के प्रतिनिधि जल्द से जल्द आप तक पहुंचेंगे यथासंभव।